~तापस सरकार;
हर प्यार रिश्ता नहीं होता है जनाब,
लेकिन हर रिश्ता प्यार जरूर होता है,
क्यूंकि, प्यार इतना आसान नहीं है
जो हर रोज कोल या टेक्स्ट करने से बन जाते हैं,
प्यार जिंदा रहता है प्यार कि सोच से,
प्यार प्यार बन जाते है दूसरो की ट्रस्ट से,
दूसरो की साथ समझने से,
दूसरो और खुदका सेल्फ रिस्पेक्ट से,
दूसरो के लिए रुकने से;
ऐसे तो प्यार में हर कोई गिरता है, रोता है, फिसल जाता है,
लेकिन, रिश्तों की कदर वो जानते है जो गिरता जरूर है, रोता भी है,
लेकिन फिसलता नहीं, वो रुक जाते है।।

Right
ReplyDelete